डॉ० घनश्याम भारती डॉ० अम्बेडकर कीर्ति सम्मान से होंगे सम्मानित
समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्यों हेतु मिलेगा सम्मान

मध्यप्रदेश। शासकीय पी०जी० कॉलेज गढ़ाकोटा के हिन्दी-विभाग के प्रोफेसर डॉ० घनश्याम भारती को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्यो हेतु राजस्थान के सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान बड़ी खाटू द्वारा 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में देश के विद्वानों,समाजसेवियों, साहित्य मनीषियों के साथ डॉ०अम्बेडकर कीर्ति सम्मान-2024 से सम्मानित किया जावेगा। डॉ० भारती को यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान के पीठाधीश्वर भारत भूषण महंत श्री डॉ०नानक दास जी महाराज तथा कार्यक्रम के प्रबंधक डॉ० अभिषेक कुमार द्वारा दिया जाएगा।
गौरतलब है कि डॉ०घनश्याम भारती द्वारा वर्ष 2006 से लगातार 18 वर्षों से तहसील गढ़ाकोटा के ग्रामीण अंचलों में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में शिविरों के माध्यम से अनुसूचित जाति, जनजाति बाहुल्य बस्तियों में जन जागरूकता अभियान, नशा उन्मूलन, शराब की रोकथाम, स्वास्थ्य शिविर,रक्तदान, स्वच्छता अभियान, एड्स जागरूकता, कोरोना बचाओ अभियान, मलेरिया उन्मूलन, बाल संरक्षण, साक्षरता आदि अभियान चलाकर दलित वर्ग के लोगों को जागरुक करते हुए समाज सेवा में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है। डॉ०अम्बेडकर कीर्ति सम्मान-2024 से देश के गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, हरियाणा, बिहार, महाराष्ट्र, असम तथा जम्मू-कश्मीर आदि राज्यों के विद्वानों, समाज सेवियों तथा साहित्य मनीषियों को सम्मानित किया जाएगा।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)