छानी कस्बे में इमाम हुसैन की याद में निकला ताजिया जुलूस

उत्तरप्रदेश। हमीरपुर जिले के ग्राम छानी में हजरत इमाम हुसैन की शहादत और कर्बला वालों की याद पर जनपद के छानी कस्बे में बुधवार को ताजिया का जुलूस निकाला गया जुलूस नई मस्जिद इमामबाड़े से शुरू होकर मंसूरी मोहल्ले होते हुए सदर बाजार पहुंचा जहां पर लोगों ने लंगर का भारी इंतजाम कर शरबत पिलाया उसके बाद बस स्टैंड होते हुए जुलूस जमा मस्जिद पहुंचा जहां पर अकीदत मंदो ने अखाड़े का खेल किया उसके बाद ताजिया वापस इमामबाडे पहुंचा वहां पर लोगों ने खूब भारी लंगर का इंतजाम किया।
पुलिस प्रशासन का सराहनी योगदान रहा इस मौके पर ग्राम प्रधान अरुण वर्मा मौजूद रहे जुलूस में शामिल मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मुबारक अली अयूब अली राजू वारसी मुन्ना खान मंसूरी इमामी चौकीदार नसीम प्लंबर इरशाद अली फिरोज अली मेंबर आदि कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
(हमीरपुर ब्यूरो अजय शिवहरे)











