छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

कक्षा 5वीं का 81, 8वीं का रहा 77 फीसदी परीक्षा परिणाम पिछले साल से 10 फीसदी बेहतर रहा रिजल्ट

छतरपुर। मंगलवार को जिले को भी एक मंगलमय खबर मिली है। कक्षा 5वीं एवं 8वीं के घोषित परिणामों में जिले का परिणाम प्रदेश के परिणाम से मेल खा रहा है। गत वर्ष यह परिणाम काफी निराशाजनक थे लेकिन इस वर्ष परिणाम खुशियां लेकर आए हैं।

गत वर्ष कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 69.30 प्रतिशत था तो वहीं कक्षा 8वीं का परिणाम 66.85 प्रतिशत रहा। जहां प्रदेश का कक्षा 5वीं का परिणाम लगभग 91 प्रतिशत है तो वहीं जिले का परिणाम 81 फीसदी है उधर कक्षा 8वीं का प्रदेश स्तर का परिणाम 87.71 है तो जिले का यह औसत 77 प्रतिशत है। कक्षा 5वीं में जिले के 38196 बच्चे शामिल हुए जिसमें से 30960 बच्चे सफल हुए। इसी तरह कक्षा 8वीं में 35031 शामिल हुए और 27075 उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 10 फीसदी बढ़ोत्तरी हुई है।

डीपीसी अरूण शंकर पाण्डेय ने बताया कि कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह के मार्गदर्शन में जिले में शिक्षण कार्य को बेहतर करने का प्रयास किया गया और इन्हीं के फलस्वरूप जिले को बेहतर परिणाम प्राप्त हुए हैं। इस वर्ष कक्षा 5वीं का 81 फीसदी और कक्षा 8वीं का 77 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा।

विकासखण्डवार जानकारी मिलने के मुताबिक बड़ामलहरा से कक्षा 5में 4750 में से 3573 उत्तीर्ण हुए। इसी तरह बारीगढ़ में 3625 मे से 3412, बिजावर में 3779 में से 3105, बक्स्वाहा में 1887 में से 1813, ईशानगर में 8072 में से 5977, लवकुशनगर में 4130 में से 3499, नौगांव में 5892 में से 4556, राजनगर में 6061 में से 5025 बच्चे सफल हुए हैं।

इसी तरह कक्षा 8वीं में बड़ामलहरा से 4224 में से 3015 उत्तीर्ण हुए। इसी तरह बारीगढ़ में 3324 मे से 2735, बिजावर में 3435 में से 2805, बक्स्वाहा में 1767 में से 1562, ईशानगर में 7472 में से 5608, लवकुशनगर में 3707 में से 2839, नौगांव में 5609 में से 4020, राजनगर में 5493 में से 4491 बच्चे सफल हुए हैं।

बच्चों को मिठाई खिलाई, बढ़ाया उत्साह-
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद बच्चों को मिठाई खिलाते हुए उनका उत्साह बढ़ाया गया। विद्यालय पहुंचे बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया। उत्कृष्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल क्रमांक एक के शिक्षक रामप्रकाश बाजपेयी ने बताया कि उनके विद्यालय का परिणाम बेहतर रहा है। परीक्षा परिणाम जानने आए बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button