मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

25 वर्ष से निःशुल्क कोचिंग दे छात्र-छात्राओं का कर रहे सहयोग

गढ़ाकोटा। सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र गढ़ाकोटा नगर, अंबेडकर वार्ड के निवासी ,श्री खेमचंद साहू सर ने उठाया निशुल्क शिक्षा देने का बीड़ा। गढ़ाकोटा नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे पढ़ते हैं निशुल्क कोचिंग ,साथी कोचिंग कर बड़े-बड़े उच्च पदों पर सर्विस में पहुंचे हैं ,साहू सर के यहां जात पात का भेदभाव नहीं किया जाता सभी के लिए एक समान शिक्षा दी जाती है एवं छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कोचिंग कराकर उनके भविष्य को बढ़ाने का कार्य करते हैं सदैव समाज सेवा के लिए आगे रहते हैं एवं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2024 जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों का चयन हुआ है।

1 शुभ पिता निलेश कुर्मी
2 हर्षवर्धन पिता बलराम कुर्मी चरखारी

वर्ष 2024आवासीय श्रमोदय विद्यालय भोपाल कक्षा छठवीं में चयनित होने वाले विद्यार्थी
1 हेतल साहू पिता ऋषि कुमार साहू
2 शुभ कुर्मी पिता निलेश कुर्मी
3आदित्य सोनी पिता सतीश सोनी
4 कार्तिक पटेल पिता कमलेश पटेल
5 अनुज कुर्मी पिता गोविंद कुर्मी
6 हर्ष सेन पिता रमेश सेन
7 मयंक पटेल पिता टीकाराम पटेल
8 पारुल साहू पिता संजय साहू ऐसे शिक्षा की दानी शिक्षक को जन चेतना मंडल एवं कुशवाहा समाज संजरा नमन करता है एवं ईश्वर से प्रार्थना करता है कि आप दीर्घायु हो और इसी प्रकार छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षण प्रदान करते रहे।

(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button