मारपीट कर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
मृतक अरविंद यादव सहित उसकी मां के साथ लाठी डंडों से की थी मारपीट

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के थाना गुलगंज पुलिस ने ग्राम मऊखेड़ा में मारपीट कर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। दिनांक 27 अप्रैल 2024 की शाम फरियादी पुन्ना यादव उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम मऊखेड़ा थाना गुलगंज की रिपोर्ट उसकी पत्नी एवं लड़के अरविंद के साथ गांव के लोगों द्वारा लड़ाई झगड़ा कर लाठी डंडों से मारपीट संबंधी रिपोर्ट पर थाना गुलगंज में मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी संबंधी विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं विवाद में घायलों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करवाते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया गया था। घटनास्थल पर पहुंच कर भौतिक साक्ष्य, साक्षियों के कथन एवं अन्य साक्ष्य एकत्रित किए गए।
जिला अस्पताल में उपचार के दौरान फरियादी के लड़के अरविंद यादव की मृत्यु हो गई थी। सूचना मिलते ही उक्त पंजीबद्ध प्रकरण में हत्या की धारा का इजाफा किया गया। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने पुलिस टीम गठित कर लाठी डंडों से मारपीट कर हत्या करने वाले सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बड़ा मलहरा रोहित सिंह अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुलगंज गुरु दत्त शेषा एवं पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना में शामिल तीन अभियुक्त कल्लू उर्फ वीरेंद्र यादव, धीरज यादव, जाहर यादव निवासी ग्राम मऊ खेड़ा थाना गुलगंज को सक्रिय मुखबीर तंत्र के अनुसार प्राप्त सूचना पर गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया, पूछताछ पर अभियुक्तों ने झगड़े की वजह पूर्व में हुए विवाद होना बताया। मारपीट एवं हत्या की घटना के शेष आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गुलगंज गुरु दत्त शेषा, सउनि डीपी व्यास प्रधान आरक्षक कैलाश राजाराम रूपेश प्रवेश आरक्षक सतीश , दानिश, शैलेंद्र, भरत, के पी सिंह, महिला आरक्षक मोहिनी एफएसएल से प्रधान आरक्षक मलखान सिंह एवं साइबर टीम की मुख्य भूमिका रही