मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

कंट्रोल रूम स्थापित कर सभी आशा की लोकेशन की मॉनिटरिंग कर एवं उनके द्वारा बनाए गए कार्डो की जानकारी प्रस्तुत करें: कलेक्टर

खराब प्रगति वाली पंचायतों में बीएमओ कैम्प लगाकर प्राथमिकता से आयुष्मान कार्ड बनबाएं 70 प्लस आयुष्मान कार्ड में आगामी 4 दिवस में सभी सीईओ, सीएमओ एवं बीएमओ को प्रगति बढाने के निर्देश

छतरपुर ज.सं। बुधवार को कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में व्ही.सी. के माध्यम 70 प्लस आयुष्मान कार्ड की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत तपस्या परिहार, सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता, पीओ डूडा साजिदा कुरैशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

वहीं व्हीसी के माध्यम से निकायों सीएमओ, जनपदों के सीईओ, बीएमओ सहित अन्य अधिकारी जुड़े रहे। कलेक्टर श्री जैसवाल ने सभी अधिकारियों से प्रतिदिन कितने कैम्प लगे एवं लक्ष्यानुसार प्रगति की समीक्षा की। छतरपुर बीएमओ की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी 4 दिवस में 35 प्रतिशत से ऊपर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। टटम पंचायत के खराब प्रगति पर सीईओ एवं बीएमओ को कार्य सुधार करने और सतत पंचायत स्तर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। लवकुशनगर, राजनगर बीएमओ को 45 प्रतिशत की प्रगति आगामी 4 दिवस में करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सभी बीएमओ एवं सीएमओ को बैठक लेकर सभी आशा कार्यकर्त्ता एवं बार्ड प्रभारी को बुलाकर कंट्रोल रूम की स्थापना कर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी आशा की लोकेशन लेकर एवं उनके द्वारा बनाए गए कार्डो की जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहा। जिन पंचायतों में निराशाजनक प्रगति है उन पंचायतों में बीएमओ कैम्प लगाकर प्राथमिकता से आयुष्मान कार्ड बनबाएं।

कलेक्टर ने बीएमओ ईशानगर द्वारा खराब प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त की और शिविरों की जानकारी लेते हुए पुनः बीएमओ को बैठक कर कमजोर ग्राम जहां प्रगति नहीं आई है वहां कैंप लगाकर और कार्ड बनाने के लिए कहा। इसी क्रम में कलेक्टर ने सभी जनपदों के सीईओ, सीएमओ, बीएमओ की 70 प्लस आयुष्मान कार्ड की क्षेत्रवार जानकारी लेते हुए लक्ष्य दिया और समयसीमा में प्रगति बढाने के लिए निर्देशित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button