छतरपुरनौगांवमध्यप्रदेशसागर संभाग
बड़ी खबर: प्रेमी युगल की धसान नदी के रेलवे पुल पर तैरती मिली लाश

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के चपरन गॉव का मामला, थाना हरपालपुर पुलिस जाँच में जुटी,मामला यूपीएमपी सीमा में उलझा प्रेमी जोड़े ने चलती ट्रेन से नदी में छलांग लगाई, दोनो की मौतें पर मौत। युवती नदी में गिरी, युवक रेलवे पुल के पिलर में अटका, चंबल एक्सप्रेस से चलती गाड़ी से कूदे थे दोनों. हरपालपुर थानाक्षेत्र के चपड़न गांव के धसान नदी पुल की घटना। पुलिस शवों का पंचनामा बनाकर PM के लिए भेज रही।