चुनाव उपरांत की जाएगी बड़ी सर्जरी: प्रहलाद पटेल पंचायत मंत्री

गढ़ाकोटा। नगर के समीपस्थ ग्राम कोटमाई खेर हरदी चनौगा मार्ग पर स्थित माता मंदिर प्रांगण में मोहन यादव की प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटैल संक्षिप्त प्रवास पर रहली क्षेत्र के कोट खेर माई धार्मिक स्थल पर पहुंचकर श्री राम यज्ञ में शामिल हुए कोटखेर माता हरदी के दरबार मे आयोजित 21 कुंडीय श्रीराम यज्ञ में शामिल हजारों धर्म प्रेमी जनमानस मातृशक्ति युवा बालक बालिका छात्र-छात्राएं गणमान्य नागरिक जन-प्रतिनिधियों ने धार्मिक आयोजन एवं आयोजको की प्रशंसा की।
धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए ऐसे धार्मिकअनुष्ठान होते रहना चाहिए। रहली और सागर जनपद में वर्षों से जमे अधिकारियों कर्मचारियों को बदलने एवं जल जीवन मिशन में हो रही अनिमितताओं के सवाल पर प्रहलाद पटैल ने कहा कि आचार संहिता समाप्त होने के वाद सर्जरी की जावेगी जहां जो गड़बड़ियां है उन्हें दुरुस्त किया जावेगा।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)