मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

एम०ए० चतुर्थ सेमेस्ट के विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट बनाकर दी भूगोल के अंतर्गत अनेक विषयों की जानकारी

गढ़ाकोटा। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गढ़ाकोटा के भूगोल विभाग के अंतर्गत चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डॉ०एस०बी०विश्वकर्मा एवं सुश्री आकृति खरे के मार्गदर्शन में भूगोल के अंतर्गत आने वाले अनेक विषयों से संबंधित प्रोजेक्ट तैयार किए ,इन प्रोजेक्टों में भौतिक भूगोल की सभी शाखाओं से संबंधित अनेक उपकरणों का चित्रिय प्रदर्शन किया गया, जिसमें मौसम विज्ञान भू आकृति विज्ञान और प्रायोगिक भूगोल के आधारभूत तत्वों को समाहित किया गया।

विश्वकर्मा जी के शब्दों में कहीं न कहीं इन प्रोजेक्ट जो कि प्रेजेंटेशन के रूप में विद्यार्थियों द्वारा बनाकर प्रस्तुत किए गए है, उनसे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा ही साथ ही आने वाले समय में आने वाले नए विद्यार्थी भी भूगोल के स्वरूप को समझने में भी मदद करेंगे, सहायक प्राध्यापक सुश्री आकृति खरे ने बताया कि विद्यार्थियों के ये कार्य उनमें आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ -साथ , नेक में ग्रेडिंग के लिए आवशायक हैं । दिनांक 15.06.2024 को इन प्रोजेक्ट्स को विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया, इनके कार्यों की सराहना संस्था के प्राचार्य डॉ०ए०के० सिन्हा, डॉ. भारती एवम डॉ. पटेलिया ने भी की, इस दौरान हार्दिक जैन, हेमंत , चरन के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित हुए। हार्दिक जैन ने सभी साथियों की प्रोजेक्ट बनाने में मदद की।

(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button