दमोह
कलेक्टर श्री कोचर ने हिंडोरिया छात्रावास का किया आकस्मिक निरीक्षण

@दमोह शिवलाल। कलेक्टर ने छात्रों को मिलने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी ली और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

कलेक्टर ने छात्रों से चर्चा कर कहा कि आप लोग बेहतर पढाई कर आगे बढिए यदि एक बच्चा भी आगे निकल जायेगा तो बाकी बच्चो में भी सन्देश जाएगा। आप लोग कुछ अच्छा करने की कोशिश कीजिए।कलेक्टर ने छात्रों से कहा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनसे संपर्क करें, हिंडोरिया से दमोह की दूरी अधिक नहीं है, अपनी समस्याएं बता सकते हैं।













