शासकीय महाविद्यालय में वृक्षारोपण का आयोजन
जंगल विभाग के सहयोग किया गया पौधारोपण

गढ़ाकोटा। नगर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वन परिक्षेत्र गढ़ाकोटा के सहयोग से बृहद पौधारोपण किया गया। पौधारोपण में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी की। जंगल विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के सहयोग से महाविद्यालय में अशोक, शीशम, गुलमोहर, अमरूद तथा अन्य फूलदार तथा फलदार पौधों का रोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० ए०के० सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को पौधों के महत्व के बारे में बताया। जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्री शमिक कुमार शर्मा ने पौधों की सुरक्षा का दायित्व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं को सोंपते हुए कहा कि पौधों और मनुष्य का अभिन्न संबंध है अतः हमें बड़ी संख्या में पौधे लगाना चाहिए साथ ही उनकी सुरक्षा भी करनी चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० घनश्याम भारती ने कहा की पेड़ पौधे हमें प्राण वायु देते हैं इनको रोपना तथा उनकी सुरक्षा करना हमारा नैतिक दायित्व है।
पौधारोपण में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० सुनील विश्वकर्मा, कु०आकृति खरे, डॉ० कलसिंह पटेलिया के साथ रीतेश सैनी, सचिन चौबे, रघुनाथ पटेल, नरेंद्र पटेल वन परिक्षेत्र गढ़ाकोटा के डिप्टी रेंजर श्री रामकुमार वैद्य, श्री सुशील कुमार सोनी, वनरक्षक रविंद्र बड़गैया का सराहनीय सहयोग रहा। वृक्षारोपण के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कई छात्र-छात्राएं तथा महाविद्यालय के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)