खबर का हुआ असर: अंततः डीपीसी कार्यालय की आंखो का तारा बने सुरेश खरया कों डीपीसी ने हटाया
बीआरसीसी बिजाबर में पदस्थापना, डीपीसी कार्यालय में वर्ष 2019 से नियम विरुद्ध तरीके से कर रहें थे कार्य

छतरपुर। आज शक्ति न्यूज़ की खबर का फिर एक बार असर हुआ है जिसमे जिला शिक्षा केंद्र (डीपीसी कार्यालय) में नियम विरुद्ध तरीके से वर्ष 2019 से कार्यालय में पदस्थ लेखपाल कों डीपीसी अरुण शंकर पाण्डेय ने खबर के संज्ञान में आने के बाद कार्यालय से हटा दिया है।
ज्ञात हो डीपीसी कार्यालय ने अपने कार्यालय के पत्र क्रमांक/ 2373/जीशिके/स्था/ 2024 छतरपुर दिनांक 12/07/2024 में लेख किया की कार्यालय के आदेश क्रमांक 1591/जीशिके/2019 छतरपुर दिनांक 31/10/2019 के द्वारा श्री सुरेश कुमार खरया लेखपाल जनपद शिक्षा केंद्र बिजावार कों सौपे गए दायित्व सीएम हेल्पलाइन, विधि, जांच,जनसुनवाई के दायित्वों से तत्काल मुक्त किया जाकर निर्देशित किया जाता है की अपनी उपस्थिति जनपद शिक्षा केंद्र बीजावर में दे। आदेश तत्काल प्रभाव शील होगा।
ज्ञात हो शक्ति न्यूज़ ने दिनांक 6/07/2024 कों डीपीसी कार्यालय की आँख का तारा बने सुरेश खरया शीर्षक नाम से खबर प्रकाशित की थी जिसके बाद डीपीसी अरुण शंकर पाण्डेय ने खबर का संज्ञान लेकर उक्त कार्यवाही की है।











