पुण्य विवाह में हुई फर्जी शादी तो सरपंच सचिवों को जेब से देनी होगी राशि: पंचायत मंत्री श्री पटेल

सागर। जिले के रहली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत हरदुआ में मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत मंत्री पहलाद पटेल ने गौशाला का निरीक्षण किया। एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर पंचायत मंत्री पहलाद पटेल ने कहा कि वृक्ष हमें लगाना चाहिए। वृक्ष अति आवश्यक हैं । साथ ही साथ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत चल रहे विवाह कार्यक्रमों में सरपंच सचिवों को पारदर्शिता रखने की हिदायत दी है ।साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि विवाह समारोह में फर्जीयां शादियां होती हैं तो उसकी समस्त राशि सरपंच सचिवों के जेब से वसूली जाएगी।
पंचायत मंत्री के अचानक रहली आगमन से अधिकारियों कर्मचारियों में खलबली मची हुई है ।साथ ही साथ जनपद में सालों से जमे अधिकारियों को भी हिदायत दी है कि वह संभल कर काम करें । पिछले दिनों रहली जनपद पंचायत में कंदला सचिव द्वारा पत्रकारों से मारपीट की गई थी।
जिसके बाद आज पत्रकारों ने पंचायत मंत्री से सचिव की शिकायत की है। एवं बर्खास्त करने एवं एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। सन् 2017-2018 में ग्राम पंचायत कडता के ग्राम डोभी में फर्जी कुआं खोदने की शिकायत पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।इस कार्यक्रम में रहली जनपद पंचायत के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी, सरपंच सचिव मौजूद थे।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)











