मध्यप्रदेशरीवारीवा संभाग
वृक्षारोपण कर शहर को हरा भरा बनाने में सहभागी बनें: उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

रीवा। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा नगर निगम के वार्ड पार्षदों की बैठक में कहा कि सभी पार्षद अपने वार्ड में सघन वृक्षारोपण कर शहर को हरा भरा बनाने में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड के हरा भरा होने से रीवा शहर हरितिमा युक्त होगा। उन्होंने पार्षदों से अपेक्षा की कि अपने वार्ड में स्वीकृत कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराएं, यदि वार्डों में आवश्यक कार्यों की जरूरत होगी तो अतिरिक्त राशि की व्यवस्था कराई जाएगी। बैठक में नगर निगम आयुक्त व्यंकटेश पाण्डेय, नगर निगम कमिश्नर सहित वार्ड पार्षदगण उपस्थित रहे।











