जमील कुरैशी बने पालक महासंघ के तहसील गढ़ाकोटा के अध्यक्ष

गढ़ाकोटा। पूरे प्रदेश में निजी विद्यालयों, शासकीय विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों एवं विश्व विद्यालयों में हो रहे विधार्थियों एवं पालकों के शोषण, भ्रष्टाचार एवं नियम कानून विरुद कार्यों के खिलाफ आवाज उठाकर पालकों के लिए कार्य करने वाली एक मात्र संस्था जो लगातार पूरे प्रदेश के संभाग जिला नगर में सक्रियता से कार्य कर रही है, पालक महासंघ मध्यप्रदेश के नाम से है।
पिछले दिनों निजी विद्यालयों के शुल्क और किताब विक्रय पर ज्ञापन दिया गया जिसका परिणाम सबके सामने आया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष कमल विश्वकर्मा के निर्देशानुसार,संभागीय अध्यक्ष धरणेंद्र जैन, जिला सागर अध्यक्ष रामदास राज व जिला सागर उपाध्यक्ष दिनेश चिरवारिया एडवोकेट की अनुशंसा पर तहसील गढ़ाकोटा के पालक महासंघ अध्यक्ष पद पर शेख जमील कुरैशी एडवोकेट के लिए नियुक्त किया है, तथा पालक महासंघ मध्यप्रदेश के सभी पदाधिकारियों से तालमेल बनाए रखते हुए अभिभावकों व छात्र छात्राओं के हितों को ध्यान रखने व संरक्षण किये जाने की अपेक्षा की गई है।
इस नियुक्ति पर अधिवक्ता संघ गढ़ाकोटा के सभी अधिवक्ता साथियों विनोद कुमार पटेल, राजाराम कोरी, डी पी लड़िया, रमन पांडे, परसोत्तम कुर्मी, संदीप कुर्मी, प्रदीप कुमार नेमा, श्रीराम साहू सामाजिक कार्यकर्ता पत्रकार,विभिन्न विद्यालयों के पालक संघ के सदस्यों, अभिभावको, विद्यार्थियों इत्यादि ने शुभकामनाएं दीं हैं।
(चौधरी शशि कुमार कुर्मी सागर ब्यूरो)