करितलाई की महिलाओं ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प, विधायक के मार्गदर्शन पर राहत समिति अभियान को मिला मुकाम

नशा मुक्त युवा विकसित भारत अभियान में युवतियों की प्रभावशाली भागीदारी समाज को दिया प्रेरणादायक संदेश
विजयराघवगढ़@शेरा मिश्रा। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन पर राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा शिविर लगा कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विजयराघवगढ़ ग्राम पंचायत करितलाई मे राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा नशा मुक्त युवा विकसित भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत करितलाई में एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गाँव की बेटियाँ और महिलाएँ प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं इस अभियान को विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक का सतत मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

जिससे सामाजिक सुधार के संकल्प ने इस मुहिम को गाँव-गाँव तक पहुँचाने की प्रेरणा दी कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष शारदा प्रसाद साहू द्वारा युवतियों को शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं भी नशे से दूर रहेंगी और अपने घरपरिवार व समाज को भी जागरूक करेंगी। इस अवसर पर छवि ताम्रकार ने भी युवतियों को सामाजिक बदलाव की दिशा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। जब बेटियाँ जागरूक होती हैं, तब पूरा समाज परिवर्तन की ओर बढ़ता है शरदा साहू ने अपने उद्बोधन में कहा सभी उपस्थित बहनों ने एकमत होकर संकल्प लिया हम नशे को घर में नहीं पनपने देंगे हम अपने भाइयों परिवार और समाज को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे और एक विकसित भारत की नींव मज़बूत बनाएँगे।
विधायक का मार्गदर्शन सामाजिक सुधार की प्रेरणा-
इस अभियान को विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक का सदैव मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है उनकी जनसेवा भावना और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की सोच ने समिति को ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक चेतना फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया राहत समर्पण सेवा समिति की अनूठी पहल समिति द्वारा चलाए जा रहे राहत शक्ति अभियान राहत ग्रीन मिशन एक पेड़ माँ के नाम और अब नशा मुक्त युवा विकसित भारत अभियान, गाँवों में सामाजिक परिवर्तन का मजबूत आधार बनते जा रहे हैं। इन अभियानों के माध्यम से समिति ने सैकड़ों युवाओं और महिलाओं को नई सोच और सकारात्मक कार्यों की ओर अग्रसर किया है सभी उपस्थित महिलाओं ने यह संदेश दिया कि मैं बहन हूँ, मैं पत्नी हूँ, मैं माँ हूँ अब नशे को घर से बाहर करूँगी।
वृक्षारोपण के साथ वातावरण होगा शुद्ध-
एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत करितलाई में वृक्षारोपण राहत समर्पण सेवा समिति की अनोखी पहल – पर्यावरण और मातृत्व का मिलन ग्राम पंचायत करितलाई राहत समर्पण सेवा समिति द्वारा संचालित पर्यावरणीय अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत करितलाई में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गाँव की महिलाओं, युवतियों एवं समिति के सदस्यों ने भावनात्मक रूप से माँ के नाम एक-एक पौधा समर्पित किया।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)











