हादसा: ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत

कटनी। जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने मिला है, जहां गिट्टी से लोड ट्रक ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हमारे रिपोर्टर की जानकारी के अनुसार पूरी घटना नगर के बिलहरी चौकी अंतर्गत आने वाले कराहिया ग्राम के पास बने मनी मोड़ पर हुई। यहां बाइक क्रमांक MP 21 ZA 0832 पर सवार होकर ग्राम हथकुरी के दो दोस्त अरुण यादव और मिलाप सिंह किसी काम से बिलहरी होते हुए कटनी आ रहे थे। इसी दौरान दोनों सड़क किनारे खड़े हुए ही थे कि सामने से आ रहे गिट्टी से लोड ट्रक (एमपी 20 जेडएच 1523) ने अरुण यादव और मिलाप सिंह को कुचल डाला। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया तो वहीं ट्रक की जब्ती बनाते हुए बिलहरी चौकी में खड़ा कराया है। वहीं इस पूरे प्रकरण पर नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा ने जानकारी में बताया कि बिलहरी चौकी अंतर्गत ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। आरोपी ट्रक चालक घटना के बाद से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है। वहीं हादसे में मृत हुए लोगों की जानकारी निकालते हुए उनके परिजनों को सूचना दी गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए हैं। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।