छतरपुर पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में नकाबपोशों की सख्ती से चेकिंग

मध्यप्रदेश। छतरपुर पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों में नकाबपोशों की सख्ती से चेकिंग। जारी एडवाइजरी का पालन नहीं करने, चेहरा ढक कर, चार पहिया वाहन में अपारदर्शी फिल्म, बिना नंबर प्लेट, पहचान छुपाते पाए जाने वाले वाहन चालकों तथा संदिग्ध की जांच कर की जा रही आवश्यक वैधानिक कार्यवाही।
अपराधी अपराध करने के आशय से अपनी पहचान छुपाने हेतु चेहरा ढककर घूमते हैं, अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। महिलाओं एवं बच्चों द्वारा भी असहज महसूस किया जा रहा है। छतरपुर पुलिस द्वारा ऐसे संदेहास्पद व्यक्तियों से सतर्कता हेतु एडवाइजरी जारी की गई थी, एवं ऐसा करने वालों को चेतावनी भी दी गई थी।
#इसी क्रम में थाना यातायात एवं जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी के नेतृत्व में सघनता से चेकिंग की जा रही है। पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया जा रहा है।
मुख्य मार्गो सहित अन्य मार्गों में जाने वाले वाहन चालक जो हेलमेट की बजाय मुंह में गमछा, फट्टा लगाए पाए जाते हैं, वाहन बिना नंबर प्लेट का है, चार पहिया वाहनों में अपारदर्शी फिल्म लगी है, उनको रोककर संपूर्ण जानकारी पूछी जा रही है। साथ साथ उन पर नियमों का उल्लंघन करने पर विधिवत चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। जानकारी भी नोट की जा रही है। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति पाए जाने पर उसके बारे में रिकॉर्ड चेक कर आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।