विधानसभा निर्वाचन 2023: चुनाव व्यय लेखा प्रेक्षक पहुंचे छतरपुर

छतरपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए नियुक्त दोनों चुनाव व्यय लेखा प्रेक्षक शनिवार को छतरपुर पहुंचे। चुनाव आयोग द्वारा जिले में 3-3 विधानसभा के लिए एक-एक चुनाव व्यय लेखा प्रेक्षक भेजे गए हैं। जिले में विधानसभा क्षेत्र महाराजपुर, राजनगर एवं चंदला के लिए श्री शाजू.ए.फ्रांसिस और विधानसभा क्षेत्र छतरपुर, मलहरा एवं बिजावर के लिए संजय कुमार झा को चुनाव व्यय लेखा प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री फ्रांसिस सर्किट हाउस नौगांव के कक्ष क्रमांक 01 में ठहरे हैं। मोबाइल नम्बर 9302243821 है। इसी तरह प्रेक्षक श्री झा छतरपुर के सर्किट हाउस कक्ष क्रमांक 02 में ठहरे है एवं मोबाइल नम्बर 9098474216 है।
निर्वाचन व्यय संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक को अवगत करा सकते हैं।
प्रेक्षक श्री फ्रांसिस ने महाराजपुर विधानसभा अंतर्गत सभी एसएसटी प्वाइंट का निरीक्षण किया। साथ ही राजनगर के टोरिया टेक एसएसटी प्वाइंट का भी औचक निरीक्षण किया।