पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ग्राम / नगर रक्षा समिति के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया

सिंगरौली। जेन्डर आधारित हिंसा, लैगिंक हिंसा की रोकथाम विषय पर नगर व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों का एक दिवसीय क्षमतावर्धन कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित रूस्तम जी सभागार में संपन्न हुआ।
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, जिला सिंगरौली के मार्गदर्शन में सिंगरौली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार में जिले के समस्त थानों में कार्यरत् नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय सामुदायिक पुलिसिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला सुरक्षा एवं समाज में होने वाले अपराध के बारे में अवगत कराया गया-
कार्यक्रम में सर्वप्रथम महिला संबंधी अपराध के बारे में अवगत कराया गया महिला सुरक्षा एवं समाज में होने वाले अपराध जैसे गर्भपात एवं गर्भ में पल रहे बच्चों की अवैध तरीके से जांच इत्यादि के संबंध में समाज को जागरूक करने हेतु बताया गया। बालिकाओं व महिलाओं पर होने वाली हिंसाओ की रोकथाम हेतु ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों की भूमिका एवं क्षमतावर्धन के सम्बन्ध में चर्चा की गई जिसमें सामुदायिक सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया जाकर जेन्डर आधारित हिंसा को रोकने के लिए ग्राम व नगर रक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया गया।
लैंगिक समानता और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुरुषों को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा-
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता ने अपने उद्बोधन में समाज में यौन हिंसा की रोकथाम के लिए पुरुषों की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुरुषों को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना होगा तभी हम समाज क़ो और बेहतर बना पाएंगे। कार्यशाला के दौरान पुलिस अधिकारियों ने यौन हिंसा से निपटने के लिए कानूनी प्रावधानों और उनके पालन के महत्व पर भी चर्चा की। इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों ने अपनी समझ और संवेदनशीलता को विकसित किया और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई। ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सायबर क्राईम की रोकथाम एवं लैगिंक हिंसा की रोकथाम हेतु आवश्यक हेल्पलाइन नम्बर नोट कराये।
डिजिटल अरेस्ट से डरे नही बल्कि इसका डटकर सामना करें-
पुलिस अधीक्षक श्रीमती गुप्ता द्वारा डिजिटल अरेस्ट के बारे में बताया गया कि इसकी शुरुआत एक मैसेज या फोन कॉल के साथ होती है। डिजिटल अरेस्ट करने वाले ठग लोगों को फोन करके कहते हैं कि वे पुलिस डिपार्टमेंट या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से बात कर रहे हैं। वो कहते हैं कि आपके पैन और आधार का इस्तेमाल करते हुए तमाम चीजें की खरीदी गई हैं या फिर मनी लॉन्ड्रिंग की गई है। कई बार यह भी दावा किया जाता है कि वे कस्टम विभाग से बोल रहे हैं और आपके नाम से कोई पार्सल आया है जिसमें ड्रग्स या प्रतिबंधित चीजें हैं। इसके बाद वे वीडियो कॉल करते हैं और सामने बैठे रहने के लिए कहते हैं। इस दौरान किसी से बात करने मैसेज करने और मिलने की इजाजत नहीं होती।
इस दौरान जमानत के नाम पर लोगों से पैसे भी मांगे जाते हैं। इस तरह लोग अपने ही घर में ऑनलाइन कैद होकर रह जाते हैं और इसे ही डिजिटल अरेस्ट कहा जाता है। डिजिटल अरेस्ट से बचने का आसान रास्ता जानकारी है। इसकी शुरुआत ही आपके डर के साथ होती है। ऐसे में यदि आपके पास भी इस तरह की धमकी वाले फोन कॉल आते हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है। कोई कॉल करके धमकाता है तो डरें नहीं बल्कि डटकर सामना करें क्योंकि यदि आपने कोई पार्सल मंगवाया ही नहीं है तो फिर डरने की जरूरत नहीं है। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस क़ो दें
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता द्वारा सभी नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों को महिला सुरक्षा हेतु दिलाई गई शपथ-
कार्यक्रम के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर श्री पी.एस. परस्ते द्वारा ग्राम एवं नगर रक्षा समिति अधिनियम के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। अंत में सभी सदस्यों को महिला सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई गई। उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा संकल्प लिया गया कि हम समाज में लिंग भेद एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकेंगे और ना हिंसा करेंगे और ना अपने परिवार व समाज के लोगों को करने देंगे हिंसा होने की स्थिति में पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस. परस्ते, रक्षित निरीक्षक श्री केशव सिंह चौहान, थाना प्रभारी नवानगर श्री ज्ञानेंद्र सिंह, सूबेदार श्री आशीष तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं ग्राम/नगर रक्षा समिति के 157 सदस्य उपस्थित रहे। जिन्हे टी शर्ट,कैप आदि सामग्री वितरित की गई।











