मध्यप्रदेशरीवारीवा संभाग
एक्सीडेंट में घायलों से मिले उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला

रीवा। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल, कल शाम चोरहटा में हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को मौके पर पहुंच कर स्वयंम के वाहन से पहुंचवाए अस्पताल चिकित्सकों को भी किए सूचित जिससे घायल को मिला तत्काल उपचार और बचा जीवन घायल का हालचाल जानने आज अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम, खतरे से बाहर बताया जा रहा घायल।











