हाईटेंशन लाइन से टकराई मिक्सर मशीन, दो मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

मध्यप्रदेश। प्रदेश के सीहोर में दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिया निर्माण कार्य के दौरान मिक्सर मशीन के हाई टेंशन बिजली के तार से टकराने से दो मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला जिले के शाहगंज थाना अंतर्गत ग्राम आमोन और खारी सिलगेना के बीच का है।
शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि ग्राम आमोन खेरी सिलगेना मार्ग के बीच पुलिया का निर्माण चल रहा है। गुरुवार को मिक्सर मशीन हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गई। जिसके कारण ग्राम देहगावा थाना सुलतानगंज निवासी 19 वर्षीय नीलेश पिता रामदास सिलावट और गैरतगंज रायसेन निवासी 18 वर्षीय रोशन पिता परमलाल सिलावट की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि जिस समय मिक्सर मशीन हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आई तब मजदूर कार्य कर रहे थे। इंजीनियर और ठेकेदार मौके पर मौजूद नहीं थे, यदि मौके पर कोई जिम्मेदार मौजूद होता तो शायद यह घटना नहीं होती। ग्राम देहगावा निवासी 25 वर्षीय प्रदीप पिता शिवराज सिलावट की सूचना पर शाहगंज थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घायल मजदूर को बुधनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।