अनुविभागीय अधिकारी ने टीपी चोर व ओवरलोड हाईवा को जप्त किया
सागर इंटरप्राइजेस के वाहन पर हुई कार्यवाही ओभर लोड के साथ पिटपास चोरी का लगा आरोप

कटनी। विजयराघवगढ़ अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई ने दिनांक 02.01. 2025 को कैमोर डम्भर रोड पर वाहन क्र.CG-P4-C8040 हाईवा जप्त कर कैमोर थाना मे सुपुर्दगी मे दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वाहन बिना टिपी ओवर लोड ट्रक क्र.CG-P4-C8040 भटूरा खदान से बडारी तरफ जा रहा था। जिसे पर अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई ने वाहन रोक सर्व प्रथम वाहन व लोड सामग्री के विषय मे दस्तावेज मांगे गये किन्तु किसी भी तरह के दस्तावेज उपलब्ध नही कराए जाने के बाद अनुविभागीय अधिकारी ने वाहन ओभर लोड व पिटपास की कार्यवाई की। बिना पिटपास के वाहन में लाईम स्टोन पत्थर लोर्ड पाया गया। ड्राइवर द्वारा अपना नाम राजकुमार यादव पिता गैवीनाथ यादव उम्र 52 साल निवासी ग्राम बडारी थाना कैमोर ।तथा वाहन मालिक सागर पांडे पिता विनोद पांडे निवासी बडारी थाना कैमोर बताया गया।
यह कार्यवाही डम्फर रोड पर अनुविभागीय अधिकारी महेश मण्डलोई के द्वारा बिना टीपी के अवैध परिवहन करते हुए हाईवा को जप्त कर कैमोर थाने के सुपुर्दी में दिया गया। ज्ञात हो की इन दिनों रोजाना शोसल मिडिया पर वाहनो मे ओभर लोड की शिकायतें प्राप्त होती रही ओभर लोड की बजह से रोड पर गिरने वाली गिट्टी से घटना दुर्घटना का भय भी शिकायतों मे बताया जाता रहा शिकायतों पर गम्भीरता दिखाते हुए अनुविभागीय अधिकारी महेश मंडलोई ने आज यह कार्यवाही कर कैमोर की प्रमुख मांग को अंजाम दिया है।
(रिपोर्टर- प्रशांत मिश्रा शेरा विजयराघवगढ़ कटनी)