मुख्यमंत्री के सटई आगमन पर यातायात व्यवस्था हेतु रूट चार्ट

छतरपुर। दिनांक 19 दिसंबर 2024 को छतरपुर जिले के सटई में माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन का आगमन है। शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था में पुलिस बल ड्यूटी पर तैनात है। कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, पार्किंग स्थलों में पुलिस ड्यूटी पॉइंट में लगी हुई है। सटई के साथ-साथ जिले के समस्त क्षेत्र में पुलिस फिक्स पॉइंट में तैनात एवं भ्रमणशील है। होटल, ढाबों को चेक किया जा रहा है। क्षेत्र में आवागमन करने वाले लोगों एवं ठहरने वालों की जानकारी एकत्र की जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा सटई में कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था हेतु रूट मैप जारी किया गया है।
अमरोनिया रोड से आने वाले बस और चार पहिया वाहन अमरोनिया पार्किंग में वाहन खड़े करेंगे।
छतरपुर रोड से आने वाली बस एवं चार पहिया वाहन सिलावट तिराहा पार्किंग पर वाहन खड़ा करेंगे।
बिजावर तरफ से आने वाली बस और चार पहिया वाहन मिश्रा पेट्रोल पंप के बगल वाले मैदान में पार्क करे।
VIP वाहन माध्यमिक विद्यालय के ग्राउंड सभा स्थल के बगल में पार्क होंगे।
वैकल्पिक वाहन पार्किंग mpeb ग्राउंड अमरोनिया तिराहा के पास रहेगी।











