सागर लोकायुक्त की कार्यवाही सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

मध्यप्रदेश। आज छतरपुर जिले के लवकुशनगर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बंजारी के सचिव को सागर लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए 15000/- हजार की रिश्वत लेते रंगे रंगे हाथों पकड़ा हैं उक्त कार्यवाही से जनपद में हड़कंप मचा हुआ हैं।
आवेदक- रामप्रकाश राजपूत सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत बंजारी,जनपद पंचायत लवकुश नगर, जिला छतरपुर।
आरोपी- रामपाल अग्निहोत्री, सचिव, ग्राम पंचायत बंजारी, जनपद पंचायत लवकुशनगर, जिला छतरपुर।घटनास्थल- जनपद पंचायत लवकुशनगर के सामने छतरपुर। रिश्वत राशि-15,000/- रुपये। आवेदक:- आवेदक की ग्राम पंचायत में किए गए कार्यों के बिलों पर हस्ताक्षर करने एवं उन्हें पास करने के लिए 15,000/- रूपये जनपद पंचायत लवकुश नगर में प्राइवेट कार्य करने वाले अपने सहयोगी अजीज मोहम्मद को दिलवा दिए दोनों आरोपियों को दिनांक 06/09/24 को रंगे हाथों पकड़ा गया।
ट्रैपकर्ता- निरीक्षक अभिषेक वर्मा लोकायुक्त सागर
ट्रेप दल सदस्य- निरीक्षक केपीएस बेन, तथा लोकायुक्त स्टाफ।