जल योद्धा श्रीमती कौशल्या रजक को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में दिल्ली से आया आमंत्रण

छतरपुर जसं। छतरपुर जिले के ग्राम खोंप निवासी कौशल्या रजक पति विनोद रजक को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस कार्यक्रम दिल्ली में सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त हुआ है। कौशल्या श्री हरि की बगिया स्वयं सहायता समूह एवं अटल भू जल योजना की एक्टिव सदस्य है।
तालाब से मिट्टी खोद कर फ्रूट फॉरेस्ट लगा कर अपने गांव को समृद्ध बनाया है। अटल भू जल योजना अंतर्गत ड्रिप सिंचाई की व्यवस्था कर फ्रूट फॉरेस्ट से फलों का उत्पादन में वृद्धि हुई। सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आमदनी में भी वृद्धि हुई है। कौशल्या को दिल्ली से आमंत्रण मिलने पर आशीष ताम्रकार जिला समन्वयक, सुनील कुमार अहिरवार नोडल अधिकारी अटल भूजल, पुनीत शुक्ला हाइड्रो जियोलॉजिस्ट, प्रकाश कमल गुप्ता आईईसी एक्सपर्ट, राहुल दुबे हाइड्रो जियोलॉजिस्ट, कैलाश रैकवार कंप्यूटर ऑपरेटर एवं सरपंच, सचिव, समस्त ग्रामवासियों एवं जिले वासियों ने बधाई दी।