महानदी घाट विसर्जन स्थल का निरीक्षण करने पहुची नगर परिषद अध्यक्ष

कटनी@शेरा मिश्रा। विजयराघवगढ़ नगर व आसपास श्री गणेश प्रतिमाओ की स्थापना के भव्यता के साथ पूजा अर्चना मे लिन है धार्मिक नगरी। नगर मे सार्वजनिक स्थलों पर रखे गणेश जी के पंडालों पर नगर परिषद अध्यक्ष के आदेशों पर रोजाना साफ-सफाई लाईट इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है।

अगामी समय मे गणेश विसर्जन की तैयारियो को देखते हुए नगर परिषद अध्यक्ष व मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनीष परते नगर परिषद के कर्मचारियों व पार्षदो के साथ महानदी घाट का निरिक्षण करने पहुचे जहा पर गणेश विसर्जन किया जाना है। सुरक्षा के मद्देनजर विधुत साउंड सिस्टम वाटरप्रूफ पंडाल आदी के साथ साथ कर्मचारियों की जगह जगह उपस्थिति के निर्देश दिए गये। नगर परिषद के साथ विजयराघवगढ़ पुलिस भी मौजूद होगी पुलिस पुल से दूरी खडे कराने की व्यवस्था व छोटे बच्चों को विसर्जन स्थल से दूर रखने की तैयारी मे जुटी हुई है थाना प्रभारी रितेश शर्मा द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा चुकि है।
मूलभूत सुविधाओं के लिए तत्पर अध्यक्ष-
विजयराघवगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश्वरी हरीश दुवे हर छोटी बडी समस्याओं का निराकरण बडे ही सहज रुप से कर रही है। सबसे महत्वपूर्ण समस्या नगर मे कुछ वार्डो तक पानी सप्लाई नही पहुच रही थी। अध्यक्ष ने वार्डो मे जाकर निरिक्षण जिसके पश्चात पता चला की जगह जगह पाईप लाईन टूटी हुई। राजेश्वरी हरीश दुवे ने नगर परिषद की पूरी टीम को पानी सप्लाई के पाईपो को दुरुस्त कर लीकेज बंद करने के आदेश दिए जिससे पानी की बचत के साथ साथ नगर के उचाई वाले हिस्सो मे पानी पहुचने लगा कुछ वार्डो मे अभी कार्य प्रगति पर है। राजेश्वरी हरीश दुवे ने ठान लिया है की हमारी नगर परिषद मे मूलभूत सुविधाओं की कमी नही होने देगे पार्षदों का सम्मान वार्ड के नागरिकों को संतुष्ट करने से मिलेगा प्रत्येक पार्षद के वार्ड को समस्या मुक्त कराना हमारी जिम्मेदारी बनती है। जिसे हम पार्षदों की सहभागिता के साथ पूरा करेगे।
(रिपोर्टर- शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)











