मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
बड़ी खबर: टवेरा कार गाय से टकराकर पलटी एक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल

मध्यप्रदेश। छतरपुर जीले के बमीठा थाना अंतर्गत एक टवेरा कार गाय से टकराकर पलटी एक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल जानकारी के अनुसार टवेरा कार क्रमांक mp 04 b c2311 गाय से टकराकर पलटी एक की मौत तीन गंभीर रूप से घायल घायलो को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुचाया।
टवेरा कार में 10-12 यात्री सवार थे बसारी कदारी के बीच एन एच 39 टवेरा कार गाय से टकराकर पलट गई कार में सवार यात्री में एक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए बाकी यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं घटना सुबह 8 बजे की थाना बमीठा क्षेत्र की है सभी घायल भोपाल जिले के हैं।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)