नगर परिषद करेगी विधायक के सपनो को साकार, अनेको विकास कार्यो का जल्द होगा शुभारंभ

कटनी। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक की सोच से और सुझबुझ से सबसे अधिक विकास विजयराघवगढ़ विधानसभा मे देखा जा रहा है। विधायक संजय सत्येंद्र पाठक का हमेशा से यही मानना रहा है की हम आम आदमी की सेवा का दाईतव निभा सके इस लिए विकास मे कोई कसर नही छोडी जाएगी।
विकास के लिए योजनाएं व राशि लाना मेरा काम है उस राशि से विकास करना नगर परिषद व पंचायत का कार्य है सभी को मिलकर विजयराघवगढ़ विधानसभा छेत्र को मध्यप्रदेश मे विकास कार्यों के लिए जगजाहिर करना है। इन्ही सपनो को लेकर कैमोर नगर परिषद ने विधायक के सपनो पर चार चाद लगाए। अब जब मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा विजयराघवगढ़ नगर परिषद का प्रभार सभाल चुके हैं तो उन्होंने विजयराघवगढ़ नगर की भी तस्वीर नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मनीष मिश्रा उपाध्यक्ष हरिओम वर्मन के सहयोग से पूरा की भूमिका बनाई।
सर्वप्रथम नगर परिषद विजयराघवगढ बडे वाटर कूलर के माध्यम से नगर मे आने वाले लोगों को शीतल जल पिलाएगी। इसके साथ नगर मे 100 फिट उचा तिरंगा मध्यप्रदेश की शान मे विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक द्वारा फहराया जाएगा। नगर मे सुन्दर आकर्षित करने वाला प्रवेश द्वार का निर्माण होगा विभिन्न जगहो पर सौंदर्यीकरण की रुपरेखा तैयार की जा रही है।
नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मनीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा की विकास की सोच वाले अधिकारी के आभाव मे नगर का विकास कार्य अभी तक रुका हुआ था किन्तु धर्मेन्द्र शर्मा के आने से अब विकास मे कोई रुकावट नही आएगी विधायक महोदय के सपनो को साकार करने के लिए अब तिब्रता के साथ विकास होगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने बतलाया की विजयराघवगढ़ नगर परिषद मे आए के श्रोत कम है फिर भी विधायक जी के मार्गदर्शन व सहयोग के साथ विजयराघवगढ़ का विकास नगर परिषद अध्यक्ष वसुधा मनीष मिश्रा उपाध्यक्ष हरिओम वर्मन तथा सम्पूर्ण परिषद के सहयोग से किया जाएगा।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)











