जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत एक साथ 51 आदतन अपराधियों पर हुई जिला बदर की कार्यवाही, जिला दंडाधिकारी छतरपुर श्री जी.आर. की प्रदेश में सम्भवतः दूसरी बड़ी कार्यवाही
इसके पहले 101 अपराधियों के विरूद्ध हो चुकी है कार्यवाही, चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने एवं सकारात्मक वातावरण बनाने कार्यवाहियां लगातार जारी

छतरपुर। जिला दंडाधिकारी छतरपुर संदीप जी.आर. ने विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए छतरपुर जिले विभिन्न थाना अंतर्गत 51 आदतन अपराधियों पर एक साथ मंगलवार को जिला बदर की कार्यवाही की है। जिला दंडाधिकारी श्री जी.आर. द्वारा यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के प्रतिवेदन पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 तथा लोक व्यवस्था अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही की गई है।
जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत 7, थाना सिविल लाइन 10, ओरछा रोड थाना 03, ईशानगर 03, बिजावर 04, सटई 01, गुलगंज 02, बकस्वाहा 03, नौगांव 03, खजुराहो में 02, हरपालपुर 03, गौरिहार में 01, बंशिया में 01, चंदला 04, सरवई मंे 04 अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है। इसके पहले 101 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हो चुकी है। यह दूसरी कार्यवाही भी सम्भवतः प्रदेश की बड़ी कार्यवाही है।