संवीक्षा में 22 अभ्यर्थियों के नाम निरस्त हुए 97 अभ्यर्थी विधिमान्य पाये गये

छतरपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 कराये जा रहे है। मंगलवार 31 अक्टूबर को की गई संवीक्षा में जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में नामांकन भरने वाले कुल 119 अभ्यर्थियों में 22 अभ्यर्थी के नाम निरस्त हुए और 97 अभ्यर्थी विधिमान्य पाये गये।
विधानसभा क्षेत्र महाराजपुर में नामांकन भरने वाले 20 अभ्यर्थियों में से 14 विधिमान्य पाये गये, इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र चंदला में नामांकन भरने वाले 16 अभ्यर्थियों में से 10 विधिमान्य पाये गये, विधानसभा क्षेत्र राजनगर 22 अभ्यथियों में से 20 विधिमान्य पाये गये, विधानसभा क्षेत्र छतरपुर में 18 अभ्यथियों में से 14 विधिमान्य पाये, विधानसभा क्षेत्र बिजावर में 22 अभ्यर्थियों में से 20 विधिमान्य पाये गये और विधानसभा क्षेत्र मलहरा में 21 अभ्यर्थियों में से 19 विधिमान्य पाये गये।











