बमीठा
तहसीलदार के आदेश की अवहेलना, स्थगन आदेश के बाद निर्माण कार्य जारी

बमीठा@अशोक नामदेव। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत पोटू पाल गड़रपुरा की खसरा क्र 2034 रकवा 1.732 आम रास्ता में राम कृपाल पाल तहसीलदार के स्थगन आदेश के बाद भी निर्माण कार्य दमंगई से चालू किये है आम रास्ता बंद कर कर रहा है। 25 अगस्त को तहसीलदार राजनगर से स्थगन आदेश दिया था खजुराहो पुलिस ने स्थगन आदेश की तामीली कर निर्माण कार्य मौके पर जाकर निर्माण कार्य रुकवाया था पुलिस के वापिस आने के बाद राम कृपाल पाल ने निर्माण कार्य जारी रखा खेत को जाने वेस्ली रास्ता को बंद कर दिया है राजनगर तहसील में जिसकी लाठी उड़की भैस की कहावत चरितार्थ है।

(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)











