सागर

60 साल के BJP पार्षद पर 25 साल की युवती का गंभीर आरोप, कहा- 4 दिनों तक बंधक बनाकर रखा

सागर@चौधरी शशि कुमार कुर्मी। प्रदेश के सागर में भाजपा पार्षद नईम खान पर एक युवती ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने कहा कि पार्षद ने 4 दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान वह चीखती- चिल्लाती रही लेकिन उन्होंने रहम नहीं किया। उसके कपड़े भी फाड़ दिए और निकाह करने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता ने अपनी मां के साथ एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

दरअसल, सागर शहर के लाजपतपुरा वार्ड से 60 साल के भाजपा पार्षद और पीली कोठी उर्स कमेटी अध्यक्ष नईम खान के खिलाफ 25 साल की युवती ने आरोप लगाया है। उसने कहा, ‘मुझे पीलीकोठी पर नईम खान मिले और कहने लगे कि मैं निगम मैं पार्षद हूं। निगम जो भी काम हो तो मुझे फोन लगा लेना। इस बीच वह गलत मैसेज करने लगे। मैंने कहा आप हमारे बाप जैसे हो तो कहने लगे कि घर पर सबको बता देना कि वह हमारे अंकल हैं। मैं भी ऐसे बनूँगा कि हमारे बीच कुछ नहीं है।’

पीड़िता ने बताया कि पार्षद ने उसके साथ जोर जबरदस्ती की। 4 सितंबर को फोन पर पूरी रात परेशान किया और कहा कि तुम आ जाओ नहीं तो मैं मर जाऊंगा। तुम्हारे घर वालों को फसवा दूंगा। अगले दिन 5 सितंबर को उसके कार्यालय पहुंची और वहां बंधक बना लिया और मारपीट की और कहने लगे कि मेरे साथ निकाह करो।

पीड़िता ने आगे कहा, ‘मैं चीखती-चिल्लाती रही। अंदर घर है जिससे किसी को कुछ सुनाई नहीं देता था। थोड़ी सी देर के लिए गेट खुला तो मैं भाग गई। इस दौरान बस में चढ़ी तो रायसेन से मुझे खींच लिया और बाबू, आमिर और नईम खान ने जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया, कपड़े फाड़ दिए और कहा कि अब घर जाओ। अम्मी केंट थाने पहुंची तो पुलिस ने उन्हें फोन कर दिया। आरोपियों ने मुझे बहलाया-फुसलाया और वापस लेकर आ गए।”

पीड़िता की मां ने कहा कि पीली कोठी उर्स कमेटी अध्यक्ष नईम खान घर पर आता था। बच्ची उसे अंकल कहती थी। इस दौरान उसने बच्ची को वश में कर लिया और गलत काम कर, वीडियो वायरल कर भाग गए। जान से मारने की धमकी देते थे। उसे सजा मिलनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button