सागर

सद्भावना रक्तदान सेवा समिति गढ़ाकोटा को मिला राष्ट्रीय सम्मान

गढ़ाकोटा@पीएल पटेल। नीमच में थैलेसीमिया रोकथाम एवं सिकल सेल जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं को तीसरी नेशनल थैलेसीमिया सिकल सेल कॉन्फ्रेंस में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सद्भावना रक्तदान सेवा समिति, गढ़ाकोटा (रहली, सागर) को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष सम्मान प्राप्त हुआ।

संस्था के सक्रिय सदस्य अमित सोनी को थैलेसीमिया एवं सिकल सेल जागरूकता अभियान में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने न केवल इस विषय पर जनजागरूकता फैलाने का कार्य किया, बल्कि पीड़ित बच्चों की निरंतर मदद, रक्तदान शिविरों का आयोजन तथा हजारों ज़रूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई है।

विशेष उल्लेखनीय यह है कि अमित सोनी ने स्वयं अब तक 64 बार रक्तदान कर दूसरों के लिए प्रेरणा का कार्य किया है। इस राष्ट्रीय कार्यशाला में देशभर से आई सामाजिक संस्थाओं ने सहभागिता की, और उनके समर्पण को सराहा गया। यह सम्मान गढ़ाकोटा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और समाजसेवा में कार्यरत अन्य युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत भी।

Related Articles

Back to top button