97 लाख रुपये की अवैध शराब की जब्त, आरोपी गिरफ्तार

सागर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सागर जिले की एमपी-यूपी बॉर्डर पर माल्थोन पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बार फिर से भारी मात्रा में ट्रक में भरकर ले जा रही अवैध शराब पकड़ी है। माल्थोन पुलिस ने टोल नाके पर संदिग्ध रूप से खड़े एक ट्रक को चेक किया तो उसमें 1350 पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। पुलिस ट्रक को लेकर माल्थोन थाना लेकर आई है। बता दें कि जब्त शराब की कीमत 97 लाख 20 हजार रुपये की बताई जा रही है।
माल्थोन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि एसपी अभिषेक तिवारी के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। इसी के तहत एमपी-यूपी बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही है। आरटीओ बैरियर पर चेकिंग के दौरान ट्रक जो ललितपुर से सागर की तरफ जा रहा था, उसे रोककर चेक किया गया तो ट्रक में संदिग्ध माल भरे होने की आशंका थी।
परमिट की अवधि हो गई खत्म-
ट्रक चालक से उसका नाम पूछे जाने पर उसके द्वारा अपना नाम रवि बताया गया। ट्रक में करीब 1350 पेटी शराब की बोतलें भरी हुई थी। पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की तो उसने उक्त शराब को लेकर आबकारी विभाग द्वारा जारी ट्रांसपोर्ट परमिट एवं सिंधु ट्रांसलॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड की बिल्टी पेश की। जिसका रूट टोल प्लाजा डबरा, दतिया, झांसी, बबीना टोल प्लाजा व ललितपुर से दमोह का जाना हुआ पाया गया था। परमिट की वैधता 4 नवंबर को शाम 6:53 तक थी, उक्त परमिट का क्यूआर कोड जब पुलिस ने स्कैन किया तो उसकी समय अवधि समाप्त हो चुकी थी। परमिट अवधि खत्म होने पर शराब अवैध पाई गई। इस पूरे मामले में पुलिस ने ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।