पत्रकार कल्याण महासंघ गढ़ाकोटा तहसील का हुआ गठन

सागर। रविवार जिले के रहली विकासखंड अंतर्गत गढ़ाकोटा नगर के पटेरिया धाम प्रांगण में पत्रकार कल्याण महासंघ तहसील इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गढाकोटा तहसील के पत्रकार बंधु एकत्रित हुए एवं संघ की कार्यकारिणी समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया श्री नितिन कुमार साहू पिता श्री स्वर्गीय घनश्याम प्रसाद साहू शिवाजी वार्ड गढ़ाकोटा को ब्लॉक अध्यक्ष, पुरुषोत्तम लाल काछी पटेल, श्री स्वर्गीय धर्मदास काछी पटेल ग्राम सजरा पोस्ट नदी पार गढ़ाकोटा जिला सागर मध्य प्रदेश को ब्लॉक उपाध्यक्ष।
श्री शिवलाल चढार सचिव एवं जिला सदस्य श्रीसतीश साहू पिता श्री शंकर लाल साहू गढ़ाकोटा को सह सचिव,व्यवस्थापक श्री सदीप दुबे सह सचिव चौधरीश्री शशि कुमार कुर्मी पिताश्रीचौधरी रामप्रसाद कुर्मी कमला नेहरू वार्ड गढ़ाकोटा तहसील गढ़ाकोटा जिला सागर मध्य प्रदेश को संयोजक श्रीदेवी साहू सहसंयोजक श्री बृजेश शास्त्री कोषाध्यक्ष एवं श्री श्रीनरेंद्र साहू पिताश्री सुंदरलाल साहू गढ़ाकोटा, श्री हीरा ठाकुर को सदस्य मनोनीत किया गया सघ द्वारा यह निर्धारित किया गया कि संघ का कोई भी पदाधिकारी अपने संघ के संविधान, दायित्वों का निर्वहन नहीं करता तो उसे सर्वसम्मति से विचार विमर्श कर अलग किया जा सकता है। संगठन के संरक्षक श्री राजू यादव जी उपस्थित रहे एवं जिला अध्यक्ष दिनेश शिल्पी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष जी के अनुशंसा से नियुक्तियां की गई इसके साथ उपदेश ने भी सदस्यता फॉर्म भरा।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)











