सिंगरौली

पुलिस की एडवाइजरी सायबर ठगी से बचाव हेतु जन-जागरूकता एडवाइजरी

@सिंगरौली। ऑनलाइन/सायबर ठगी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री मनीष खत्री के निर्देशन में नागरिकों की सुरक्षा हेतु यह जनहित एडवाइजरी जारी की जाती है।

✅ क्या करें :

1. किसी भी अनजान कॉल, लिंक या मैसेज पर तुरंत भरोसा न करें।

2. बैंक, केवाईसी, ओटीपी, एटीएम पिन, पासवर्ड किसी को न बताएं।

3. सोशल मीडिया पर आए इनाम, लॉटरी, नौकरी या लोन के मैसेज से सतर्क रहें।

4. केवल आधिकारिक वेबसाइट/ऐप का ही उपयोग करें।

5. ऑनलाइन भुगतान से पूर्व वेबसाइट का URL अवश्य जांचें।

6. अपने मोबाइल व कंप्यूटर में एंटीवायरस एवं सिक्योरिटी अपडेट रखें।

7. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

❌ क्या न करें :

1. अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

2. स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड न करें।

3. खुद को बैंक/पुलिस अधिकारी बताने वालों पर विश्वास न करें।

4. जल्दी लाभ के लालच में कोई लेन-देन न करें।

ठगी होने पर क्या करें :
तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें

अपील –  सिंगरौली पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि डिजिटल सतर्कता अपनाएं, अफवाहों व लालच से दूर रहें तथा सायबर अपराध से स्वयं एवं समाज को सुरक्षित रखें।

Related Articles

Back to top button