भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार का नहीं कोई स्थान: अरविंद पटैरिया
राजनगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

छतरपुर। राजनगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रानीपुरा, ललपुर, तालगांव, भभुवा, राजनगर, डिगौनी और बम्हौरी भाटन सहित आधा दर्जन गांव में जाकर लोगों से जनसम्पर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गिनाया और उसके लाभ को भी बताया। जनसम्पर्क में अरविंद पटैरिया ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग सहित समाज के अन्तिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुचाने का काम किया है। किसी योजना को लाभान्वित करने के लिए यदि कोई सुविधाशुल्क मांग रहा है तो तत्काल हमे सूचित करें क्योंकि भाजपा के सरकार में भ्रष्टाचार का कोई स्थान नहीं है और ना ही रहेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या को सीधे मुझ से कहिये आपकी हर संभव मदद की जाएगी। ग्रामीणों ने गांव में नाली, खड़ंजा, राशन कार्ड, शौचालय, आवास सहित अन्य समस्याओं को उनके सामने रखा जिस पर उन्होंने सरकार बनने पर पूरा करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने श्री पटैरिया का स्वागत भी किया।