मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को किया संबोधित

छतरपुर। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें छतरपुर जिला मुख्यालय पर कहा आप लोग मुझे बताइए आप में से कितने लोगों को गाड़ी चलानी आती है? कार या जीप चलाना आती है? उसमें एक रिवर्स गियर होता है, जो गाड़ी पीछे ले जाता है? रिवर्स गियर की बात मैं क्यों कर रहा हूं? क्योंकि जिस तरह रिवर्स गियर चलने वाली गाड़ी को पीछे ले जाता है, वैसे ही यह कांग्रेस वाले रिवर्स गियर के एक्सपर्ट हैं। वह मध्यप्रदेश की विकास की गाड़ी पीछे ले जाएंगे। कांग्रेस सुशासन को कुशासन में बदलने में एक्सपर्ट है, उनकी हर योजना, हर पॉलिसी देश को पीछे ले जाने वाली होती है। कांग्रेस हर उस काम का विरोध करती है, जिससे देश आगे बढ़ रहा हो। इसलिए रिवर्स गियर लगाने वाली कांग्रेस से एमपी के लोगों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने गुरुवार को छतरपुर और नीमच में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए कही। छतरपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया।

कांग्रेस को न विकास समझ में आया, न विरासत से लेना देना रहा-
श्री मोदी जी ने कहा कि आज मैं आप सभी से आशीर्वाद मांगने के साथ-साथ आप का आभार व्यक्त करने भी आया हूं। आपने देखा देश में जी-20 का कितना बड़ा सम्मेलन हुआ। उसकी एक बहुत बड़ी बैठक खजुराहो में भी हुई थी। दुनिया के कई दिग्गजों ने उस बैठक में भाग लिया। लेकिन आप सभी के सहयोग के बिना इतने बड़े आयोजन का सफल होना संभव नहीं था। आज जब दुनिया में मुझे आपका गुणगान सुनने को मिलता है, तो मेरा सीना गर्व से भर जाता है। श्री मोदी ने कहा कि हम वो लोग हैं जो भारत की माटी का चंदन माथे पर लगा कर गर्व से भर जाते हैं। लेकिन कांग्रेस न तो इस मिट्टी की ताकत समझी और न ही देश की आन-बान-शान को बढ़ाने का काम किया। गुलामी की मानसिकता से भरी हुई कांग्रेस को न कभी देश का विकास समझ में आया और ही देश की विरासत से उसे कुछ लेना देना रहा।

हर काम का विरोध करना कांग्रेस की आदत-
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लिए देश नहीं, बल्कि उसका स्वार्थ सर्वोपरि रहता है, भले इसका खामियाजा देश को उठाना पड़े। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक महिला आरक्षण कानून को लटका कर रखा। जब हम तीन तलाक के विरुद्ध कानून लेकर आए तब कांग्रेस ने इसका भी विरोध किया। कांग्रेस से अनेक दशकों तक ओबीसी कमीशन को भी संवैधानिक दर्जा नहीं दिया। जब सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण की बात आई, तो कांग्रेस ने इसमें भी भ्रम फैलाया। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर ना बने इसके लिए कांग्रेस ने भगवान राम को काल्पनिक बता दिया था। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का भी विरोध किया था। कांग्रेस ने देश में पहली बार किसी आदिवासी महिला के राष्ट्रपति बनने का भी विरोध किया। मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भारत की भाषाओं में हो, हमारे गांव की भाषा में हो, गरीब की भाषा में हो, कांग्रेस इसका भी विरोध करती है। श्री मोदी ने कहा कि क्या किसी गरीब मां का बेटा डॉक्टर-इंजीनियर नहीं बन सकता? उसका क्या गुनाह है? सिर्फ इसलिए कि उसने अंग्रेजी में पढ़ाई नहीं की। इसलिए हमने तय किया है कि आपका बेटा अपनी भाषा में पढ़कर भी डॉक्टर-इंजीनियर बन सकेगा।

एमपी से कांग्रेस को दूर रखना जरूरी
श्री मोदी ने कहा कि छतरपुर सहित यह पूरा क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों, खनिज संपदा और पर्यटनों की अपार  संभावनाओं का क्षेत्र है। भाजपा सरकार यहां नेशनल हाईवे और रेल लाइनों का विस्तार कर रही है। यहां की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार जरूरी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां भी होती है, वहां मोदी सरकार की हर योजना, हर परियोजना में रूकावट डालती है। इसलिए कांग्रेस को एमपी से दूर रखना बहुत जरूरी है। श्री मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है, इतनी बड़ी तादाद में आप आशीर्वाद देने आए हैं, माताएं-बहनें आई हैं, आप जरूरी यह सुनिश्चित करेंगे कि हर बूथ पर कमल का फूल खिले। मुझे पूरा विश्वास है कि आप एमपी में भाजपा को लाएंगे और मोदी के हाथ मजबूत करेंगे।

सभा में यह रहे उपस्थिति- छतरपुर की सभा के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार, जिलाध्यक्ष श्री मलखान सिंह, प्रदेश शासन के मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, श्री राहुल सिंह लोधी, श्री प्रद्युम्न सिंह लोधी, प्रदेश उपाध्यक्ष व छतरपुर प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव, प्रदेश महामंत्री व पार्टी प्रत्याशी श्री हरिशंकर खटीक, निवाडी प्रत्याशी श्री अनिल जैन, टीकमगढ प्रत्याशी श्री राकेश गिरी, बिजावर प्रत्याशी श्री राजेश बबलू शुक्ला, पृथ्वीपुर प्रत्याशी डॉ. शिशुपाल यादव, गुन्नौर प्रत्याशी श्री राजेश वर्मा, राजनगर प्रत्याशी श्री अरविन्द पटैरिया, चंदला प्रत्याशी श्री दिलीप अहिरवार एवं महाराजपुर प्रत्याशी श्री कामाख्या प्रताप सिंह उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button