अस्पताल में फैला करंट, तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के रणहौला इलाके में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि करंट अस्पताल में मौजूद पानी के टैंक में उतरा था।
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान सरवेश कुमार (59), कुंवर पाल (40) और रमन (20) के तौर पर हुई है। तीनों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दीन दयाल अस्पताल भेज दिया है।
वहीं पुलिस ने जांच में पाया कि अस्पताल में अंडर ग्राउंट पानी का टैंक है। जिसकी मरम्मत के लिए ये तीनों इसमें गए थे। सरवेश अस्पताल का इलेक्ट्रिकल इंजीनियर था जबकि कुंवर पाल और रमन पलंबर का काम करते थे। इस बीच टैंक में बिजली आने के कारण ये तीनों हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि आखिर लापरवाही कहां हुई।










