इनकम टैक्स एक्ट मैं हो रहे बदलाव एवं इन्कम टैक्स एक्ट की जटिलताओं साथ में TDS के बारे में हुई कार्यशाला

मध्यप्रदेश। छतरपुर इनकम टैक्स कार्यालय में ग्वालियर से आये इनकम टैक्स प्रिंसिपल कमिश्नर देवेन्द्र सिंह एवं जॉइन्ट कमिश्नर एन एम प्रसाद का हुआ छतरपुर आगमन टैक्स बार टैक्स बार एसोसिएशन छतरपुर अध्यक्ष अधिवक्ता सुशील शिवहरे वरिष्ठ संरक्षक सदस्य चक्रेश मोदी सचिव रविंद्र खरे CA प्रदीप गुप्ता CA अरविंद गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत इनकम टैक्स प्रिंसिपल कमिश्नर देवेन्द्र सिंह एवं जॉइन्ट कमिश्नर एन एम प्रसाद मैं इनकम टैक्स एक्ट में हो रहे बदलाव की जानकारी दी साथ में इनकम टैक्स एक्ट की जटिलताओं के बारे में विस्तृत चर्चा की टीडीएस मैचिंग मिस मैचिंग के बारे में जानकारी दी।
आयकर अधिकारी मोहम्मद इरफ़ान ने जानकारी देते हुये बताया की नवीन आयकर भवन में एक चेम्बर टैक्स अधिवक्ताओ के लिए रहेगा छतरपुर मैं बन रहे नवीन आयकर भवन तक पहुंच मार्ग बनवाने के लिए वार्ड न 34 के पार्षद अधिवक्ता सुशील शिवहरे से नगर पालिका द्वारा CC रोड बनवाने के लिए मांग पत्र दिया और जल्द कार्य करवाने के लिए कहा जिससे जल्द से जल्द कार्यलय नवीन आयकर भवन में संचालित हो सके।