देश
युवती से छेड़छाड़ विरोध पर पीटा

उत्तरप्रदेश। बांदा जिले में घर में घुसे युवक ने युवती को दबोच लिया। उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर मार-पीटकर जख्मीकर दिया। शोर गुल सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए। आरोपित मौके से फरार हो गया। युवती के पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहनेवाली युवती 20 वषीय युवती रविवार दोपहर घर में अकेली थी। तभी पड़ोसी युवक घर में घुस आया और उसे पकड़ लिया। उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवती ने इसका विरोध किया तो लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए तो आरोपी मौके से भाग निकला। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
(रिपोर्टर-पंकज शिवहरे बांदा)










