केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान से पधारें वैज्ञानिकों ने किसानों से की चर्चा, दी सलाह

दमोह। जिले के कुम्हारी ग्राम में डी बी टी बायोटेक्नोलॉजी परियोजना के अंतर्गत भोपाल के केंद्रीय कृषि अभियांत्रिकी संस्थान से पधारे वैज्ञानिकों डॉ दुष्यंत सिंह, डॉ दीपक थोरात एवं दुर्गेश राठौर (MGVSS) ने किसानों से चर्चा और प्रदर्शन प्रक्षेत्र का दौरा किया। इसमें कृषि विज्ञान केंद्र दमोह के वैज्ञानिक डॉ बी एल साहू भी उपस्थित रहे।
किसानो से चर्चा एवं प्रदर्शन प्रक्षेत्र के दैरान वैज्ञानिको ने पाया कि जिले मे अधिकतर किसान गेंहूं की बुवाई बीज छिटक कर करते है जिससे लागत बढ़ती है तथा बुवाई उपरांत निराई, गुड़ाई, पौध संरक्षण जैसे कृषि कार्यों मे परेशानी आती है।
इसी क्रम मे वैज्ञानको ने मशीनीकरण पर जोर देते बुवाई के दौरान सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल का उपयोग करने की सलाह दी, जिससे बीज़ की बचत होती है और उत्पादन मे वृद्धि होती है। बैठक के दौरान किसानों को संसाधन संरक्षण मशीनरी में जीरो-टिल ड्रिल, हैप्पी सीडर और संस्थान मे चल रहे अन्य शोधों से अवगत कराया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र से पधारे वैज्ञानिक डॉ बी. एल. साहू ने जिले में किसानों की समस्याओं के निजात के उपाय बताए और मिट्टी का नमूना सही तरीके से लेने और मिट्टी की जांच करने की सलाह दी