मध्यप्रदेश
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव IAS उमाकांत उमराव का हटाया, राजस्व मंडल ग्वालियर का सदस्य बनाया

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के गठन के बाद नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने अनुसार अधिकारियों की जमावट शुरू कर दी है। उन्होंने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव 1996 बैच के आईएएस उमाकांत उमराव को हटा दिया है। उनको राजस्व मंडल ग्वालियर का सदस्य बनाया गया है। वहीं, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी स्मिता भारद्वाज को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किए।