पुलिस ने विद्युत विभाग की सम्पत्ति चोरी का किया खुलासा
आरोपी से चोरी हुवे ट्रांसफार्मर के तेल व घटना में प्रयुक्त उपकरण मोटरसाइकिल जप्त

छतरपुर। दिनांक 19 जून 2024 को लाइन मैन हरिकेश यादव द्वारा ग्राम बम्होरी तिहार के पास ग्राम में विद्युत सप्लाई के लिए ट्रांसफार्मर लगाया गया था, उक्त ट्रांसफार्मर में से तेल चोरी चला गया हैं जो रिपोर्ट पर थाना पिपट में चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी गयी थी।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने शीघ्र ही चोर का तलाश कर चोरी हुई संपत्ति बरामदगी हेतु निर्देशित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपट उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार एवं पुलिस टीम द्वारा संदेह के आधार पर संदेही गोलू पिता परमानंद चौरसिया उम्र 19 साल निवासी पनागर, पप्पू पिता मिजाजी राजपूत उम्र 27 साल निवासी हटवाह को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की।
आरोपीयो द्वारा एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर ट्रांसफार्मर के तेल को डीजल के रूप में बेच कर पैसे कमाने की नीयत से योजना बनाकर ग्राम बम्होरी के पास लगे ट्रांसफार्मर के बुश व बुल्ट तोड़कर सटक से ट्रांसफार्मर का तेल चुराकर ड्रम में भरकर तेल चोरी करना बताया। आरोपी गोलू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल चार नग ट्रांसफार्मर के बुल्ट , रस्सी व 50 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल व दूसरे आरोपी पप्पू राजपूत से 60 लीटर विद्युत ट्रांसफार्मर तेल कुल कीमती करीबन 40,000/- की संपत्ति बरामद की गई व आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। संबंधित अन्य आरोपी की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
पुलिस टीम थाना प्रभारी पिपट उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार, एएसआई सीताराम घोष, प्रधान आर. ज्ञान सिंह , आर. मयंक शुक्ला , आर.उमाशंकर, आर. राजेश मिश्रा, आर हरिओम की मुख्य भूमिका रही।