आईएसबीटी बस स्टैण्ड पर दुसरे दिन भी जारी रही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

भोपाल। आज दिनांक 15 मई 2024 बुधवार को प्रात 11:00 बजे आईएसबीटी परिसर के सामने भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड एवं नगर निगम भोपाल की अतिक्रमण टीम द्वारा आईएसबीटी परिसर के सामने स्थिति बस स्टॉप के पास लगे गन्ने की चरखी, पेटिस/चाय ठेला, पान ठेला, वाहन रिपेयर की दुकान एवं अन्य सामग्री जप्त कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। परिसर के सामने अतिक्रमण एवं रोड जाम होने के कारण आईएसबीटी बस स्टैण्ड में आवागमन करने वाले आमजन को काफ़ी समस्या का सामना करना पढ़ रहा था।
उक्त कार्यवाही में नरेला विधान सभा क्षेत्र के अतिक्रमण एवं बीसीएलएल अधिकारियों के संयुक्त टीम द्वारा की गई है। कार्यवाही के दौरान को आईएसबीटी के आसपास स्थिति सभी वेंडर को समझाइश दी गई है कि कार्यरत कर्मचारियों के निजी वाहन पार्किंग स्थल में ही खड़ी करें अन्यथा नियमानुसार चालानी कार्यवाही कराई जावेगी।