पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, गिरोह के सरगना शाकिर मंसूरी सहित 4 सदस्य गिरफ्तार

जिला छतरपुर, खंडवा, पन्ना, रायसेन, सागर, भोपाल रजिस्टर्ड 21 मोटरसाइकिलों को किया बरामद, वर्ष 2025 में 6 से अधिक बड़े गिरोह एवं 115 से अधिक मोटरसाइकिल की गई बरामद
छतरपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल सहित विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल की चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में पृथक पृथक भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी के अपराध दर्ज किए गए थे।

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिलों में थाना कोतवाली सहित अन्य थानों की चोरी संबंधी जानकारी एकत्र कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए। मुखबिर तंत्र अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय किया गया।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिल एवं आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही थी।

पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश में पूर्व से मोटरसाइकिल चोरी के अपराधों में लिप्त आरोपी शाकिर पर निगरानी की गई एवं पूछताछ की गई। चोरी की कड़ी में लिप्त अन्य आरोपियों की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की कड़ी के खुलासे हेतु मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न स्थानों में छापामार कार्यवाही की गई।

मोटरसाइकिल चोरी की कड़ी में संलिप्त 4 आरोपी-
1. सरगना शाकिर मंसूरी पिता नूर मोहम्मद निवासी बहुत ही जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश
2. आशीष यादव पिता चिरोंजीलाल यादव निवासी कुपी थाना किशनगढ़ जिला छतरपुर
3. महिपाल सिंह उर्फ भैया पिता हरूप सिंह निवासी डोंगरपुर थाना बमरोरा जिला छतरपुर
4. नीरज विश्वकर्मा पिता अशोक विश्वकर्मा निवासी ग्राम सादनी हाल खजुराहो जिला छतरपुर को गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के पास से जिला छतरपुर, खंडवा, पन्ना, सागर, भोपाल से रजिस्टर्ड हीरो एचएफ डीलक्स, होंडा लीवो, शाइन, बजाज प्लैटिना, डिस्कवर, हीरो पैशन प्रो, हीरो होंडा सीडी डॉन, स्प्लेंडर सहित 21 मोटरसाइकिल कीमत करीब 16 लाख रुपए से अधिक बरामद की गई। चोर गिरोह द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर आरोपी महिपाल सिंह उर्फ भैया के जरिए मोटरसाइकिल गिरवी रखकर पैसे लिए जाते थे।
चोरी की गई 3 मोटरसाइकिल जिला सागर के थानों में अपराध रजिस्टर्ड है, अन्य मोटरसाइकिल की चोरी के संबंध में संबंधित थानों से संपर्क किया जा रहा है। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है। वर्ष 2025 में थाना कोतवाली, सिविल लाइन, खजुराहो, नौगांव सहित 6 से अधिक बड़े गिरोह एवं 115 से अधिक मोटरसाइकिल की गई बरामद की गई हैं।
उक्त कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर आदित्य पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, उनि. राजकपूर बघेल, प्रधान आरक्षक उमाशंकर शुक्ला, राजेश बागरी , अवधेश चतुर्वेदी, विपेन्द्र चौबे, आरक्षक राकेश चढार, जगभान, आशीष खरे, अभय यादव, भूपेन्द्र प्रजापति एवं टीम की भूमिका रही।











