छतरपुर पुलिस द्वारा 500 से अधिक गुंडा एवं निगरानी बदमाशों, हिस्ट्रीशीटर को थाना परिसर में एकत्र कर करवाई गई परेड
शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने की दी गई चेतावनी

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा अपराधों में नियंत्रण हेतु सभी थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की निरंतर निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही निगरानी गुंडा बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर को थाने बुलवाकर परेड करवाने हेतु निर्देश दिए। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं जिले के सभी अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों के पर्यवेक्षण में समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर, निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को थाना परिसर में उपस्थित कर पंक्तिबद्ध तरीके से परेड करवाई गई।
छतरपुर नगर में थाना कोतवाली में 35, थाना सिविल लाइन में 30 थाना ओरछा रोड में 20 सहित छतरपुर अनुभाग में करीब 85 से अधिक हिस्ट्रीशीटर गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की पंक्तिबद्ध तरीके से एकत्र कर परेड करवाई गई। अनुभाग नौगांव के थाना नौगांव में 25 हरपालपुर थाने में 20 सहित अनुभाग में 75 से अधिक की परेड करवाई गई। अनुभाग बड़ा मलहरा के थाना बड़ा मलहरा में 20 सहित 75 लोगों से अधिक की परेड करवाई गई। अनुभाग बिजावर अंतर्गत 80 से अधिक निगरानी गुंडा बदमाशों की परेड करवाई गई।
खजुराहो अनुभाग के खजुराहो थाने में 15, महाराजपुर थाने में 15 सहित अनुभाग में 65 से अधिक तथा
लवकुशनगर अनुभाग में 85 से अधिक हिस्ट्रीशीटर, निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की परेड करवाई गई।
जिले में समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत 5 सैकड़ा से अधिक हिस्ट्रीशीटर निगरानी एवं गुंडा बदमाशों की परेड करवाई गई। परेड में सभी निगरानी, गुंडा बदमाशों एवं हिस्ट्रीशीटर को शांतिपूर्ण तरीके से रहने, उपद्रव न करने एवं क्षेत्र का माहौल खराब न करने हेतु समझाइस दी गई। शांति भंग करने या उपद्रव मचाने पर कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु चेतावनी भी दी गई।