रोजगार मेले में 672 बेरोजगार युवक युवतियों का हुआ प्रारंभिक चयन
जिला प्रशासन और एमसीबीयू के संयुक्त तत्वावधान में लगा रोजगार मेला

छतरपुर। जिला प्रशासन, छतरपुर तथा महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर के संयुक्त तत्वावधान में मेगा कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन विश्वविद्यालय के शताब्दी हॉल परिसर में आयोजित किया गया। कलेक्टर श्री संदीप जीआर के आदेश एवं अनुमति से कुलपति प्रो शुभा तिवारी तथा कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित इस रोजगार मेले में कुल 25 कंपनियों ने 672 विद्यार्थियों का प्राथमिक रूप से चयन किया तथा 251 युवाओं को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के वंदन और पूजन के साथ हुआ। अध्यक्षता की रोजगार सृजन केंद्र एवं दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो जे पी शाक्य ने , विशिष्ट अतिथि के रूप में चित्रकला विभागाध्यक्ष प्रो एस के छारी एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के प्रभारी श्री नन्दकिशोर पटेल, जिला रोजगार अधिकारी श्री एस के जैन, आइटीआई प्राचार्य श्री डी के करौसिया मंचासीन रहे। जिला रोजगार अधिकारी श्री एस के जैन ने कंपनियों की जानकारी दी। प्रो जे पी शाक्य ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया तथा श्री नंदकिशोर पटेल ने आभार जताया।
कुल 25 कंपनियों में से प्रगतिशील एग्रो प्राइवेट लिमिटेड, प्रगतिशील बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड, उन्नति एग्रोटेक सतना प्राइवेट लिमिटेड, वर्क टुगेदर रीवा, आईपीएस ग्रुप इंदौर, फ्लिपकार्ट छतरपुर, मदरसनसूमी, गुजरात , द गोल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, यूनाइटेड लिमिटेड कंपनी, क्यिस क्रॉप लिमिटेड, जिला व्यापार उद्योग, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, एलआईसी छतरपुर, विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, शिव शक्ति एग्रो लिमिटेड नए, चेक मार्क्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, जेबीएम प्रायवेट लिमिटेड, आई सेट प्राइवेट लिमिटेड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, डिजिटल वर्ल्ड, वर्धमान मंडीदीप, विजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार के आधार पर प्राथमिक चयन किया।
मीडिया प्रभारी प्रो एस पी जैन तथा सदस्य श्री नंदकिशोर पटेल ने बताया कि इस रोजगार मेला में 515 बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना ऑनलाइन एवं 493 ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। जिला रोजगार अधिकारी श्री एसके जैन के अनुसार 586 पुरुष तथा 86 महिला बेरोजगार युवाओं-युवतियों का प्रारंभिक चयन किया गया।
महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शुभा तिवारी,कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल, रोजगार सृजन प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो जे पी शाक्य, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के प्रभारी श्री नंदकिशोर पटेल, जिला रोजगार अधिकारी श्री एस के जैन एवं आइटीआई प्राचार्य श्री डी के करोसिया ने प्रारंभिक चयनित युवाओं को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।