उत्तरप्रदेश

माँ जगतजननी जगदम्बा एवं गुरुवर की दिव्य महाआरती संपन्न

भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम

महोबा। सत्य धर्म की स्थापना व जन जन के कल्याण हेतुभगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के सयुंक्त तत्वावधान में हर माह की भांति इस माह भी जिला स्तरीय जनजागरण मासिक महाआरती अम्बे पैलेस परमानन्द चौक महोबामें समपन्न हुईं‌।

महाआरती के प्रारंभ में मां गुरूवर के जयकारे श्रीमती संगीता कुशवाहा जी व कु. संध्या कुशवाहा जी ने लगवायें। इसके पश्चात माताभगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा व योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की पावन आरती क्रम समपन्न हुईं। महाआरती में उपस्थित जनसमुदाय को भगवती मानव कल्याण संगठन महिला संगठन जिला उपाध्यक्ष श्रीमती आशा ने गुरुवर श्री द्वारा प्रदत्त साधना क्रियाओं की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि समाज सत्यपथ पर चलकर ही आत्मोत्थान कर सकता है।

नशा मांसाहार मुक्त चरित्रवान समाज ही देश का उत्थान कर सकता है। सक्रिय कार्यकर्ता श्री रामभरोसे जी ने कहा कि गुरुवर श्री की कृपा को पाना चाहते हैं तो गुरु मार्ग पर चलना होगा। गुरु सत्ता प्रकृति सत्ता व आत्म सत्ता में कोई भेद नहीं है। हम ऐसे ऋषि के शिष्य हैं जिन्होंने अपने तपबल से माता आदिशक्ति जगदम्बा को पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम पर अवतरित किया तहसील संगठन मंत्री श्री मातादीन सेन ने कहा कि माता भगवती की साधना करते हुए जनकल्याण और समाज कल्याण की ओर अग्रसर होना है।सत्कर्मों की पूंजी इकट्ठा करनी है वही साथ जाएगी। टीम प्रमुख ममता सिंह ने कहा आप लोग अपनी शक्ति व सामर्थ्य को पहचाने।

आप लोगो ने उस धरती पर जन्म लिया है, जिस धरती पर अनेक वीरांगनाओं ने जन्म लेकर अन्यायी- अधर्मियों को धूल चटाई है, वह शक्ति- सामर्थ्य आपके अंदर भी है। यदि आप लोग चाह ले, तो युग बदलते देर नही लगेगी। भगवती मानव कल्याण संगठनके जिलाध्यक्ष श्री अनुपम त्रिपाठी जीने उपस्थित सभी माँ भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि तीनों धाराओं पर निष्ठा विश्वास से चलने वाला ही गुरुवर का सच्चा शिष्य कहलाने का अधिकारी है‌।जीवन में सदगुरु का और सेवाभाव का बड़ा महत्व है। कार्यक्रम का संचालन महोबा तहसील अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह चौहान द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से किया गया।

महाआरती में रामबाबू, श्रीवास, योगेन्द्र अवस्थी,जयकरन, गोविन्द,राकेश,अखिलेश शिवहरे, कुसुम, आशा, अनुसुइया, गीता, माया, रानी, जीतेन्द्र, शिवा, सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सभी को शक्ति जल व प्रसाद वितरण किया गया।

(अखिलेश शिवहरे ब्यूरो चीफ महोबा यूपी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button